पिच क्यूरेटर, मैच रेफरी और अंपायर की सैलरी डबल करेगा BCCI - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 31, 2018

पिच क्यूरेटर, मैच रेफरी और अंपायर की सैलरी डबल करेगा BCCI

पिच क्यूरेटर, मैच रेफरी और अंपायर की सैलरी डबल करेगा BCCI

इसी के साथ बीसीसीआई द्वारा हायर किए गए 105 अंपायरों की भी सैलरी 2012 से नहीं बढ़ी है.


BCCI doubles salary of curators, umpires, match refs
नई दिल्ली: सबा करीम की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट संचालन विंग ने अपने एक फैसले में तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ अंपायर, पिच क्यूरेटर, मैच रेफरी और स्कोरर की सैलरी को डबल करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि सीओए के अनुसार इसमें पांच जोनल क्यूरेटर्स और असिस्टेंट क्यूरेटर्स हैं जिनकी सैलरी फिलहाल 6 लाख रूपये और 4.2 लाख रूपये सालाना है. सैलरी को आखिरी बार 2012 में फिक्स्ड किया गया था जिसके बाद अभी तक इन लोगों की सैलरी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस फैसले के बाद अब पांच जोनल क्यूरेटर्स की सैलरी 12 लाख हो जाएगी तो वहीं पांच असिस्टेंट क्यूरेटर्स की 8.4 लाख रूपये.

इसी के साथ बीसीसीआई द्वारा हायर किए गए 105 अंपायरों की भी सैलरी 2012 से नहीं बढ़ी है.

देश के टॉप 20 अंपायर्स की बढ़ाई गई सैलरी

आपको बता दें कि देश के टॉप 20 अंपायर्स की सैलरी दोगुनी कर दी गई है जिसमें एक अंपायर को जहां एक मैच के लिए 20,000 रूपये मिलते थे तो वहीं अब एक मैच के लिए 40,000 रूपये दिए जाएंगे. बचे हुए 85 अंपायरों की सैलरी को भी डबल कर दिया गया है जिसमें सैलरी 15,000 रूपये से लेकर 30,000 रूपये तक हो गई है. वहीं टी-20 में अब जहां एक अंपायर को 10 हजार के बदले 20 हजार रूपये दिए जाएंगे तो वहीं बचे हुए अंपायर्स को 7500 रूपये से लेकर 15,000 रूपये दिए जाएंगे.

मैच रेफरी के साथ वीडियो एनालिस्ट की भी सैलरी को किया गया दोगुना

बीसीसीआई के 58 मैच रेफरी जो पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाड़ी रह चुके हैं उनकी भी साल 2012 से सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब इन मैच रेफरी की भी सैलरी को 15,000 रूपये से लेकर 30,000 रूपये कर दिया गया है. वहीं हर दिन के भत्ते में भी बदलाव कर उसे 750 से 1500 रूपये और टी-20 में 500 से 1000 रूपये तक कर दिया गया है.

वहीं अगर 185 वीडियो एनालिस्ट की बात करें तो बीसीसीआई ने इनकी सैलरी भी बढ़ाई है. सीनियर वीडियो एनालिस्ट को 15,000 रूपये प्रतिदिन दिया जाएगा तो वहीं असिस्टेंट एनालिस्ट को 10,000 रूपये. जबकि रोजाना 3,000 रूपये भत्ते के तौर पर दिया जाता था.

BCCI के अधिकारी का जवाब

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं की नियुक्ति आम सालाना बैठक में ही हो सकती है, जतिन और गगन सेवा नहीं देने के बावजूद नियमों के अनुसार इतनी ही सैलरी पा रहे हैं. देवांग और सरनदीप के साथ यह ठीक नहीं होगा क्योंकि वे देश से बाहर भी आते जाते रहते हैं.’’

बीसीसीआई अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘मुझे याद है कि अनिरूद्ध ने पिछले साल वित्तीय समिति की बैठक के दौरान इस बढ़ोतरी का सुझाव दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बार उन्हें इस फैसले में शामिल किया गया.’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages