इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले पर लिख रखी थी गाली, ICC कर सकती है कारवाई - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 4, 2018

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले पर लिख रखी थी गाली, ICC कर सकती है कारवाई

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले पर लिख रखी थी गाली, ICC कर सकती है कारवाई

टेस्ट मैच के दौरान बटलर ने जिस बल्ले से बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस पर एक गाली लिखी हुई थी. बटलर के बैट पर अंग्रेजी में गाली लिखी दिखी. अब उनके इस बैट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है.


‘F*** it’ - Jos Buttler writes bizarre message on bat handle during Pakistan Test
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने रविवार को लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इंग्लैंड की इस जीत में जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई. जोस बटलर ने इस बार के आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 80 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने ये मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन अब बटलर को आईसीसी की तरफ से फटकार पड़ सकती है.




क्या है मामला?

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश बटलर इस टेस्ट मैच के दौरान एक विवाद में फंस गए हैं. दरअसल इस टेस्ट मैच के दौरान बटलर ने जिस बल्ले से बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस पर एक गाली लिखी हुई थी. बटलर के बैट पर अंग्रेजी में गाली लिखी दिखी. अब उनके इस बैट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है.

कैमरे में कैद हुआ बटलर का बैट

दरअसल ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बटलर ने अपना हेलमेट और बल्ला मैदान पर रख दिया था. इस दौरान कैमरामैन ने उनके बल्ले के उपरी हिस्से पर जूम किया तो उस पर इंग्लिश में गाली लिखी हुई थी. उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर F**K it लिखा हुआ था. आपको बता दें कि आईसीसी के नियम को मुताबिक कपड़ों, बल्लेल व शरीर पर कोई भी निजी संदेश आईसीसी की अनुमति के बाद ही मैच के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है.

बटलर की शानदार बल्लेबाजी से टीम को मिली जीत

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में बटलर ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली. वहीं बटलर को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नौं विकेट से जीता था.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages