सुनील छेत्री के समर्थन में आए सचिन, कहा- कम ऑन इंडिया - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 4, 2018

सुनील छेत्री के समर्थन में आए सचिन, कहा- कम ऑन इंडिया

सुनील छेत्री के समर्थन में आए सचिन, कहा- कम ऑन इंडिया

सचिन ने अपने वीडियो में कहा, ''कम ऑन इंडिया, भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ी जब भी खेल रहे हों हमें भारी संख्या में उन्हें देखने के लिए मैदान में आना चाहिए.'


नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल के लिए टीम के कप्तान सुनील छेत्री की इमोशनल अपील के समर्थन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी आ गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 45 सेकेंड का दिल छूने वाला वीडियो मैसेज पोस्ट किया है.

सचिन ने अपने वीडियो में कहा, ''कम ऑन इंडिया, भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ी जब भी खेल रहे हों हमें भारी संख्या में उन्हें देखने के लिए मैदान में आना चाहिए.'' सचिन ने इस वीडियो में खिलाड़ियों के लिए देश के सपोर्ट के महत्व को भी बताया है. उन्होंने कहा, ''हम सभी का हमारी टीम का साथ देना बहुत जरूरी है. खिलाड़ी मैदान पर बहुत पसीना बहाते हैं और यह सब देश को प्रतिनिधित्व देने के लिए किया है.''




इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सुनील छेत्री की उस पोस्ट का सपोर्ट किया जिसमें उन्होंने सभी से भारतीय फुटबाल का साथ देने की अपील की थी. विराट कोहली ने कहा, ''अगर हम अपने देश में खेलों को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो सभी खेलों का साथ देने की जरूरत है.''




सुनील छेत्री ने भारतीय फैंस से इमोशनल अपील करते हुए कहा था, ''यह मैसेज आप सभी के लिए जिन्होंने भारतीय फुटबाल से उम्मीदें छोड़ दी है, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते देखने के लिए आएं. इंटरनेट पर हमें गालियां देने का या आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है. स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिए. हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाये और आप हमारे लिए तालियां बजाने लगें. आपका समर्थन हमारे लिए बहुत जरूरी है.''



फटा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages