राशिद खान ने तोड़ा स्टेन और गुल का रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 4, 2018

राशिद खान ने तोड़ा स्टेन और गुल का रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

राशिद खान ने तोड़ा स्टेन और गुल का रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

राशिद खान के इस मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही टी-20 मुकाबलों में उनके विकेटों की संख्या 50 पार कर गई.

Rashid Khan bags 50 T20I wickets, second fastest to the milestone behind Ajantha Mendis
नई दिल्ली: भारत की जमीन पर खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 45 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए और वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कायम रहे.

राशिद खान के इस मैच में 3 विकेट लेते ही टी-20 मुकाबलों में उनके विकेटों की संख्या 50 पार कर गई. इसके साथ ही राशिद खान टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाद बन गए हैं. राशिद खान ने 31 टी-20 मुकाबलों में 50 विकेट लेने का कारनाम किया. राशिद खान खान ने ये रिकॉर्ड डेल स्टेन और उमर गुल जैसे महान तेज गेंजबाजों को पीछे छोड़ते हुए बनाया है. इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में सबसे तेज विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर अंजता मेंडिस के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 26 मैचों में 50 विकेट लिए थे.




इसके साथ ही अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी-20 मैचों में सबसे कम समय में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. राशिद खान ने 50 विकेट लेने में सिर्फ 2 साल और 220 दिन लिए जो कि नया रिकॉर्ड है. राशिद से ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर अजमल के नाम था. अजमल ने 2 साल 296 दिन के समय में 37 मैच खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट हासिल किए थे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages