केन विलियमसन ने बताया सीएसके के हाथों फाइनल मुकाबले में हार का कारण - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 29, 2018

केन विलियमसन ने बताया सीएसके के हाथों फाइनल मुकाबले में हार का कारण

केन विलियमसन ने बताया सीएसके के हाथों फाइनल मुकाबले में हार का कारण

शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में नाबाद 117 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया.


SRH Captain Kane Williamson gave reason after Lose in IPL 2018 against Chennai Super Kings
मुंबई: शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में नाबाद 117 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया. वाटसन के इस शानदार पारी के बाद विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के इस आलराउंडर की जमकर तारीफ की.

वाटसन ने सीजन के अपने दूसरे शतक के दौरान 11 चौके और आठ छक्के जड़े जिससे सुपरकिंग्स की टीम ने 179 रन के लक्ष्य को कल रात 18.3 ओवर में हासिल कर लिया.

विलियमसन ने हैदराबाद की आठ विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हां, मुझे ऐसा लगता है, यह बेहतरीन पारी थी. कोई भी जो फाइनल में 100 रन से अधिक की पारी खेलता है तो बेशक यह शानदार प्रयास है, टीम के लिए बेहतरीन योगदान और उसे रोकना बेहद मुश्किल था. यही वजह रहा कि हम जीत से दूर रह गए.’’

हैदराबाद के कप्तान ने कहा, ‘‘और मैच के बड़े हिस्से में हमारा प्रदर्शन अच्छा था लेकिन जैसे कि मैंने वाटसन की पारी का जिक्र किया, यह अविश्वसनीय प्रयास था.’’

विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम का बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था. उन्होंने पांच ओवर में 20 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद मुश्किल चरण से उबरने के लिए सीएसके को श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर आधा मैच होने के बाद हमने सोचा कि हमने काफी प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया है. यह संभवत: वानखेड़े का सामान्य विकेट नहीं था. धीमी गेंद रुककर आ रही थी. इसलिए हमने सोचा था कि 180 रन काफी अच्छा लक्ष्य है और आपने हमारे शुरुआती ओवरों में देखा कि रन बनाना उतना आसान नहीं था.’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘सीएसके जिस तरह खेला उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है. उन्होंने अपना अनुभव दिखाया, मुश्किल समय से बाहर निकले और मैच हमारी पकड़ से दूर कर दिया. आपको अच्छे क्रिकेट की सराहना करनी होगी और यह सीएसके और उनकी बल्लेबाजी है. वे बेहतरीन थे और उन्होंने हमें मौके नहीं दिए.’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages