विराट कोहली तीसरी बार बने सिएट 'इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

विराट कोहली तीसरी बार बने सिएट 'इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

विराट कोहली तीसरी बार बने सिएट 'इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2017-18 के लिये वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया और यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया.


Virat Kohli Named International Cricketer of the Year
मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2017-18 के लिये वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया और यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया.

कोहली को इससे पहले वर्ष 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया. अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

भारतीय महिला टीम की आलराउंडर हरमनप्रीत कौर की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गयी नाबाद 171 रन की पारी को वर्ष की बेजोड़ पारी, मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया.

अन्य पुरस्कारों में अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज का पुरस्कार मिला जबकि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ दिया गया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages