IPL 11 CSK vs SRH LIVE: चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, वाटसन ने लगाया शतक - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 27, 2018

IPL 11 CSK vs SRH LIVE: चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, वाटसन ने लगाया शतक

IPL 11 CSK vs SRH LIVE: चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, वाटसन ने लगाया शतक

इस मुकाबले को जीतकर धोनी की टीम तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.


Live cricket score, IPL Final 2018 Match Live Update CSK Vs SRH
आज मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 11 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले को जीतकर धोनी की टीम तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

                              CSK vs SRH FINAL: LIVE SCORECARD



  • वाटसन के शतक से चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई ने ये मुकाबला 9 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया.

  • फाइनल मुकाबले में वाटसन ने 51 गेंदों पर शतक पूरा किया. वाटसन की पारी 8 छक्के और 7 चौके शामिल.

  • चेन्नई ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. जीत के लिए चेन्नई को 30 गेंद में 33 रन बनाने हैं. वाटसन 97 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • चेन्नई की टीम ने 10 ओवर में 80 रन बनाए है. चेन्नई को जीत के लिए 179 का लक्ष्य मिला है. 10 ओवर खत्म होने पर वाटसन 45 और रैना 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को 16 रन पर पहला झटका लगा है.  डू प्लेसिस 11 बॉल में 10 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार हुए. चेन्नई का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन है.

  • चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने की है. वहीं गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है. उन्होंने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिए. लीग मैच के दौरान हैदराबाद के गेंदबाजों ने छोटे से छोटे लक्ष्य का आसानी से बचाव किया था अब देखना है कि फाइनल के प्रेशर में क्या होता है.

  • आईपीएल फाइनल की पहली पारी खत्म हो गई है. 20 ओवर खत्म होने पर हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए.



  • हैदराबाद को लगा पांचवा झटका. दीपक हुड्डा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन.

  • हैदराबाद की टीम को चौथा झटका लगा है. शाकिब 15 गेंद में 23 रन बनाकर ब्रेवो का शिकार हुए. हैदराबाद का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 133 रन.

  • विकेट,ओवर 12.1 - कर्ण शर्मा की गेंद पर आगे बढ़ कर खेलने की कोशिश में केन विलियमसन खुद को स्टंप करा बैठे. विलियमसन के बल्ले से 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली. हैदराबाद 101 पर 3

  • ओवर 10 - हैदराबाद की पारी के आधे ओवर खत्म. इस दौरान दीपक चहर(4 ओवर 25 रन 1 विकेट) ने अपने कोटे पूरे कर लिए. हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए हैं.

  • पावरप्ले - चेन्नई की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज रन के लिए तरसते दिखे. खासतौर पर कप्तान विलियमसन. पहले विकेट के जल्द गिरने के बाद केन-धवन की जोड़ी ने छह ओवर में 42 रन जोड़े. धवन 18 और विलियमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बदलाव किए गए हैं. धोनी ने तीन आईपीएल फाइनल खेलने वाले हरभजन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है उनकी जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है. दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए बुरी खबर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को जग मिली है. खलील अहमद को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनकी जगह संदीप शर्मा को जगह मिली है.

  • टीम - सनराइजर्स हैदराबाद - सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी                        एनगिडी, कर्ण शर्मा , दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर

  • चेन्नई ने सीजन में तीनों बार हैदराबद पर जीत दर्ज की है जबकि कुल 9 मुकाबले में धोनी सेना ने 7 बार हैदराबाद को हराया है. दो साल के बाद वापसी करते हुए चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और अपने तीसरे खिताब के लिए कदम बढाए हैं. वहीं हैदराबाद ने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया हालाकि क्वालीफायर दो से पहले उसे लगातार चार मुकाबलों में हार मिली थी. हैदराबाद ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages