IPL 2018: इन 5 खिलाड़ियों पर IPL फ्रेंचाइजियों ने किया अपना पैसा बर्बाद, मैच में रहें पूरी तरह फ्लॉप
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 May 2018 02:37 PM

1
आईपीएल 2018 सीजन 11 में आज अंतिम मैच खेला जाएगा. जहां फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी.

2
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा.

3
इस आईपीएल में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कई नामों को शामिल किया था लेकिन उनमें से वो सारे नाम इस बार फ्लॉप रहे जिन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले थे.

4
इनमें सबसे पहले पायदान पर हैं किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले एरन फिंच. जिन्हें ऑक्शन के दौरान 6.2 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में फिंच सिर्फ 134 रन ही बना सके. फिंच इस बार आईपीएल में पूरी तरह से फेल रहे.

5
ग्लैन मैक्सवेल को जब दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था तो लग रहा था कि वो कुछ कमाल दिखाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी पंजाब के दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह से विफल रहा. मैक्सवेल को 9 करोड़ रूपये में खरीदा गया था जहां उन्होंने 5 विकेट लिए तो वहीं सिर्फ 169 रन ही बनाएं.

6
राजस्थान की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने पूरे टूर्नामेंट में 196 रन बनाए और 6 विकेट लिए. बेन स्टोक्स इस बार के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

7
मनीष पांडे इस साल पूरी तरह से फेल रहें. मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था जहां वो सिर्फ 284 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. हैदराबाद के लिए मीडल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी मनीष पांडे के कंधों पर थी जिसमें वो पूरी तरह फेल रहें.

8
जयदेव उनादकट इस साल के आईपीएल ऑक्शन में भारत की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी थे. पिछले साल जयदेव ने 24 विकेट लिए थे. जयदेव को इस साल राजस्थान ने 11.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. लेकिन वो इस बार के टूर्नामेंट में सिर्फ 11 विकेट ही लेने में कामयाब रहे.
No comments:
Post a Comment