IPL 2018: जीत के बाद प्रीति जिंटा ने कहा, काश धोनी मेरी टीम में होते
शेन वॉटसन की 117 रनों की धमाकेदार पारी ने चेन्नई को जीत दिला दी. शेन वॉटसन ने मात्र 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली.

नई दिल्ली: वानखेड़े में खेले गए कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. 20 ओवरों में 179 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शेन वॉटसन की 117 रनों की धमाकेदार पारी ने चेन्नई को जीत दिला दी. शेन वॉटसन ने मात्र 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. आपको बता दें इस जीत के साथ चेन्नई आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है.
काश धोनी मेरी टीम में होते: प्रीति जिंटा
किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रिति जिंटा ने एक बार और एमएस धोनी को लेकर ये कहा है कि धोनी को उनकी टीम में होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि ऐसा कभी नहीं होगा कि धोनी उनके लिए खेलेंगे.
प्रिति ने कहा, सिर्फ एक खिलाड़ी जिसे मैं अपनी टीम में चाहती हूं वो धोनी हैं. लेकिन मुझे पता है ऐसा कभी नहीं होगा. जब आईपीएल शुरू हुआ था तो मैं धोनी की फैन थी. मैं पिछले 10 सालों से उन्हें खेलता हुआ देख रही हूं और उनकी काफी इज्जत करती हूं.
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भी प्रिति ने कहा कि 2017 में उनके खराब प्रदर्शन की बदौलत कई लोगों ने उनके फॉर्म पर सवाल उठाया था और लोग चाहते थे की वो रिटायर हो जाएं लेकिन धोनी के करेंट फॉर्म को देखते हुए अब ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा हैं.
धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ एक शानदार कप्तान भी हैं. मुझे लगता है उन्हें ऐसे ही खेलते रहना चाहिए क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची हुई है.
एमएस का जलवा
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने इस साल के आईपीएल के कुल 15 मैचों में 75.83 के ऐवरेज के साथ 455 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है.
वहीं ऐसा तीसरी बार हो रहा है कि धोनी आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर रहे हैं. जीत के बाद धोनी ने कहा कि, हम कल चेन्नई जाएंगे, फैंस से मिलेंगे. खुशिया मनाएंगे. साथ में होटल में सब एक साथ मिलकर जश्न मनाएंगे. हमारे लिए ये जीत स्पेशल हैं.
No comments:
Post a Comment