कैसे कप्तान विराट कोहली के बैट से अंबाती रायडू ने IPL में ठोके 602 रन
अपने सीएसके टीममेट हरभजन सिंह से उनके यूट्यूब शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट', में खुलासा सीक्रेट का खुलासा करते हुए कहा कि वो हर साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से एक बैट लेते हैं.
नई दिल्ली: इस साल के आईपीएल में अपने प्रदर्शन से अगर कोई एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा खुश है तो वो हैं चेन्नई के लिए खेलने वाले हैदराबाद के बल्लेबाज अंबाती रायडू. अंबाती रायडू भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. शुरुआत में मुंबई की टीम से खेलने वाला ये विस्फोटक बल्लेबाज इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला था. रायडू ने अपने प्रदर्शन की बदौलत 16 मैचों 43 के एवरेज से कुल 602 रन मारे.
आपको बता दें कि चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी अंबाती रायडू का नाम ही सबसे ऊपर है. रायडू की बल्लेबाजी की मदद से ही चेन्नई इस बार तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर पाया है. लेकिन इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर रायडू ने एक सिक्रेट का खुलासा किया है.
हरभजन से चैट के दौरान किया खुलासा
अपने सीएसके टीममेट हरभजन सिंह से उनके यूट्यूब शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट', में सीक्रेट का खुलासा करते हुए कहा कि वो हर साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से एक बैट लेते हैं.
''हर साल विराट से एक बैट लेता हूं. ये उसको भी मालूम हो गया कि टशन है. इस साल तो गाली देके दिया है.''
हरभजन से बात करते हुए रायडू ने खुलासा किया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का बिल्कुल शौक नहीं था. मुझे पढ़ना ज्यादा पसंद था लेकिन मेरे पिता ने मुझे जबरदस्ती क्रिकेट एकेडमी में डाल दिया.
आपको बता दें कि हरभजन और रायडू एक साथ मुंबई के लिए खेल चुके हैं. हरभजन ने भी रायडू के बारे में एक खुलासा किया और कहा हैदराबाद के बल्लेबाज के पास एक भी मोबाइल फोन नहीं हैं.
इसपर रायडू ने जवाब देते हुए कहा कि जब भी वो कुछ सोचते हैं और अगर किसी का कॉल आ जाता है तो उनका दिमाग उसी समय सोचना बंद कर देता है इसलिए वो अपने पास एक भी फोन नहीं रखते.
चैट के समय रायडू ने कहा कि मेरे आइडल वीवीएस लक्ष्मण, सचिन और रिकी पॉंटिंग हैं. तो वहीं सचिन को लेकर रायडू ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी वो कहते हैं अभी उन्हें काफी सीखने की जरूरत है. यही बात मुझे सचिन की अच्छी लगती है. और इसलिए मैं उनकी इतनी इज्जत करता हूं.
No comments:
Post a Comment