IPL मेरे योगदान को कभी नहीं भुला सकता, मैंने IPL के लिए बहुत कुछ किया है: क्रिस गेल - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 31, 2018

IPL मेरे योगदान को कभी नहीं भुला सकता, मैंने IPL के लिए बहुत कुछ किया है: क्रिस गेल

IPL मेरे योगदान को कभी नहीं भुला सकता, मैंने IPL के लिए बहुत कुछ किया है: क्रिस गेल

गेल ने आगे कहा कि सहवाग ने उन्हें कैसे बचाया और फिर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी मारी. जो एक जोक नहीं बल्कि सच्चाई थी.

I have done so much for the ipl: Chris gayle
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल इस समय दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. हालांकि लोगों को उस समय झटका लगा जब क्रिस गेल को आईपीएल के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. और वो दो बार बिना बिके ही रह गए. लेकिन अंत में विरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल कर लिया. सहवाग ने गेल के अलावा युवराज सिंह को भी टीम में शामिल किया था.

सहवाग ने किया था गेल को शामिल

टीम में शामिल करने के बाद सहवाग ने कहा कि, ये शानदार है कि दोनों को हमने बेस प्राइस पर लिया है. ये एक तरह का मोलभाव है. कौन जानता है अगर और भी खरीदार होते तो शायद ये अपने बेस प्राइस से और ऊपर जाते. ये बड़े नाम हैं और मैच विनर. अगर दोनों ने मिलकर हमारे लिए एक दो गेम भी जीतवा दिए तो हम समझ जाएंगे की हमारे पैसे वसूल हो गए.




ऑक्शन से मुझे कोई उम्मीद नहीं थी: गेल

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने कहा कि, मैं ज्यादा सरप्राइज नहीं था. चाहे वो ऑक्शन की शुरूआत हो या अंत. मुझे अपनी जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. आपको खराब चीजों के लिए तैयार होना पड़ता है. मैंने आईपीएल में काफी चीजें देखी हैं.

मेरा शतक कोई जोक नहीं था: गेल

गेल ने आगे कहा कि सहवाग ने उन्हें कैसे बचाया और फिर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी मारी. जो एक जोक नहीं बल्कि सच्चाई थी.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने आईपीएल के लिए काफी कुछ किया है. आईपीएल को सितारों की जरूरत है और मैंने उसका जवाब दिया है. मेरे खाते में एक कप और दो सेंचुरी है. और मैं अभी भी खेल रहा हूं. मुझे भारत में खेलना पसंद है. यहां के लोगों में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है. टैंक में अभी काफी तेल है.

39 साल की उम्र में भी मैं शतक मार सकता हूूं: गेल

उम्र पर बात करते हुए गेल ने कहा कि उम्र बस एक नबंर है. शेन वॉटसन का उदाहरण देते हुए गेल ने कहा कि शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए दो सेंचुरी की. जिसमें से एक फाइनल में था. हो सकता है आप मेरे उम्र को लेकर कुछ सोच रहे हों. लेकिन वॉटसन कितने साल के हैं? उन्होंने दो शतक जमाए हैं. मैं 39 साल का हूं और फिर भी शतक मार रहा हूं.

गेल ने कहा कि पंजाब 7वें नबंर पर रहा. शुरूआत अच्छी थी लेकिन अंत में जाकर हम पिछड़ गए. अगले साल हम फिर कोशिश करेंगे.

गेल ने 11 मैचों में 368 रन बनाए जिसमें एक 104 रनों का एक शतक रनरअप हैदराबाद के खिलाफ था.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages