विराट कोहली से 6 गुना ज्यादा कमाते हैं वर्ल्ड के ये टॉप 6 फुटबॉलर, 1500 करोड़ रूपये है कमाई
इस सूची में लगातार दूसरे साल क्रिकेट से और भारत से सिर्फ विराट कोहली को ही जगह मिली है. वे 83वें नंबर पर है.
नई दिल्ली: फोर्ब्स ने दुनिया के ऐसे सौ एथलीट्स की सूची जारी की है, जिनकी कमाई सबसे ज्यादा है. इस सूची में लगातार दूसरे साल क्रिकेट से और भारत से सिर्फ विराट कोहली को ही जगह मिली है. वे 83वें नंबर पर है. लेकिन क्या आपको पता है इस दुनिया में 6 फुटबॉल खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो विराट से 6 गुना ज्यादा पैसे कमाते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज 14 जून से रूस में होने वाला है. फुटबॉल के इस विश्व कप में कई स्टार्स अपनी टीम को खिताब के करीब ले जाते नजर आएंगे. लेकिन इन टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी कमाई फिलहाल सबसे ज्यादा है. तो चलिए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके आसपास कमाई के मामले में दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं भटकता है.
1. हैरी केन
CIES फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी द्वारा रिलीज किए गए डाटा के मुताबिक टोटेन्हम हॉट्सपर के स्ट्राइकर हैरी केन दुनिया के सबसे मंहगे प्लेयर हैं. फिलहाल उनकी कीमत 201.2 मिलियन यूरो है. यानी की करीब 15,83,87,52,182 रूपये जो तकरीबन 1500 करोड़ रूपये है.
पेरिस सेंट जर्मेन के फॉरवर्ड नेमार और स्ट्राइकर किलियन म्बाप्पे को पीछे छोड़ते हुए हैरी केन एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिनकी वैल्यू 200 मिलियन यूरो के मार्क से ऊपर है. AS के मुताबिक CIES डाटा एक एलगॉरिदम को इस्तेमाल कर कैल्कुलेट किया जाता है जिसमें कई क्राइटिरिया शामिल होते हैं जिसमें से एक परफॉर्मेंस भी है.
पेरिस सेंट जर्मेन के फॉरवर्ड नेमार और स्ट्राइकर किलियन म्बाप्पे को पीछे छोड़ते हुए हैरी केन एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिनकी वैल्यू 200 मिलियन यूरो के मार्क से ऊपर है. AS के मुताबिक CIES डाटा एक एलगॉरिदम को इस्तेमाल कर कैल्कुलेट किया जाता है जिसमें कई क्राइटिरिया शामिल होते हैं जिसमें से एक परफॉर्मेंस भी है.
2. नेमार
फरवरी में पैर में लगी चोट के बाद नेमार अब वापसी कर रहे हैं वहीं केन ने सीजन का अंत जबरदस्त तरीके से किया है. उन्होंने प्रीमियर लीग के इस सीजन के आखिरी दो मुकाबलों में स्पर्स के लिए 3 गोल दागे हैं. बता दें कि CIES डाटा लीग के लेवल से भी प्रभावित होता है जो कि हर प्लेयर कंपीट करता है. नेमार के फ्रेंच क्लब जॉइन करने के बाद उनकी वैल्यू लगातार कम हुई है. फिलहाल उनकी कीमत 197.5 मिलियन यूरो है. यानी की 15,55,52,14,102 रूपये. ये भी तकरीबन 1500 करोड़ रूपये के करीब ही हैं.
3. किलियन म्बाप्पे
CIES के इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर किलियन म्बाप्पे है जिन्होंने बीते सीजन मोनाको से लोन पर फ्रेंच क्लब जॉइन किया था. उनकी कीमत 185.6 मिलियन यूरो है यानी की 14,62,21,64,694 (1400 करोड़ रूपये) जो कि फ्रेंच इंटरनेशनल के उस रकम से ज्यादा है जिसे देकर PSG उन्हें पर्मानेंटली साइन करेगा.
4. लियोनल मेसी
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बार्सिलोना सुपरस्टार लियोनल मेसी है जिनकी वैल्यू 184.2 मिलियन यूरो है. यानी की 14,51,18,68,193 (1400 करोड़ रूपये)
5. मोहम्मद सालाह
करंट सीजन में लिवरपूल के लिए गोल मशीन बने विंगर मोहम्मद सालाह 171.3 मिलियन यूरो की वैल्यू के साथ पांचवे स्थान पर हैं. मेसी के अलावा इस लिस्ट के टॉप 10 में स्पेन से केवल एटलेटिको मैड्रिड के एंटोइन ग्रीज़मन शामिल है जिनकी वैल्यू 164.5 मिलियन यूरो है. यानी की 12,95,78,73,579 रूपये (1200 करोड़ रूपये)
6. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
No comments:
Post a Comment