Fifa World Cup 2018: ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 14, 2018

Fifa World Cup 2018: ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स

Fifa World Cup 2018: ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स

रॉबी विलियम्स ने कहा कि वर्ल्ड कप में परफॉर्म करना उनका सपना था. उन्होंने कहा, ''फुटबाल के मैदान में 80 हजार लोगों के सामने परफॉर्म करना किसी सपने के सच होने जैसा है.'' रॉबी को परफॉर्म करते हुए रूस के स्टार एडा गारीफुलिना का साथ भी मिलेगा.


Fifa World Cup 2018: British pop icon Robbie Williams to perform at opening ceremony
आज से फुटबाल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ फुटबाल के दीवानों का 4 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत रूस और सऊदी अरब से बीच खेले जाने वाले मैच से होगी.

लेकिन वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले फैंस धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के गवाह बनेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में एंटरटेनमेंट जगत और फुटबाल की दुनिया की नामी हस्तियां हिस्सा लेंगी.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स की परफॉर्मेंस से होगी. रॉबी विलियम्स ने कहा कि वर्ल्ड कप में परफॉर्म करना उनका सपना था. उन्होंने कहा, ''फुटबाल के मैदान में 80 हजार लोगों के सामने परफॉर्म करना किसी सपने के सच होने जैसा है.'' रॉबी को परफॉर्म करते हुए रूस के स्टार एडा गारीफुलिना का साथ भी मिलेगा.

वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की फाइनल परफॉर्मेंस विल स्मिथ, निक्की जाम की होगी.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages