Fifa World Cup 2018 : रूस के नाम रहा पहला मुकाबला, सऊदी अरब को 5-0 से हराया - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 14, 2018

Fifa World Cup 2018 : रूस के नाम रहा पहला मुकाबला, सऊदी अरब को 5-0 से हराया

Fifa World Cup 2018 : रूस के नाम रहा पहला मुकाबला, सऊदी अरब को 5-0 से हराया

Fifa World Cup 2018: अंतिम क्षणों में रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से हराकर अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली.


fifa football world cup 2018 Russia vs Saudi Arabia live match score
FIFA World Cup: फुटबाल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत हो गई है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबल मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों में इन दोनों देशों का रैंक सबसे नीचे हैं. फीफा रैंकिंग में सऊदी अरब 67वें पायदान पर है तो वहीं रूस 70वें पायदान पर है. मैच से पहले मास्को में फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. मैच से 1 घंटे पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के एंटरटेनमेंट जगत के और फुटबाल जगत के स्टार हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे हैं.



  • एलेक्जेंडर गोलोविन ने अंतिम पलों में मिली फ्री किक पर शानदार गोल कर सऊदी अरब को 5-0 से हरा कर पहले मुकाबले पर कब्जा कर लिया.

  • रूस ने आखिरकार एक और गोल दाग कर सऊदी अरब को 5-0 से मात दी.

  • रूस ने अंतिम क्षणों में एक और गोल दागा. रूस अब 4-0 से आगे.

  • लगभग 10 मिनट का खेल बाकी, रूस के पास 3-0 की बढ़त.

  • रूस ने दूसरे हॉफ में भी एक गोल कर दिया है. अब उसकी बढ़त 3-0 की हो गई है.

  • दूसरे राउंड में सऊदी अरब वापसी की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक वह खाता खोलेने में कामयाब नहीं हो पाया है.

  • सऊदी अरब ने वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले में आज तक दो से ज्यादा गोल नहीं किए हैं.

  • पहला हॉफ खत्म होने के बाद रूस ने सऊदी अरब पर 2-0 की बढ़त बना ली है.






  • रूस ने वर्ल्ड का दूसरा गोल कर दिया है. पहले हॉफ के खत्म होने से पहले ही रूस की बढ़त 4-0 हो गई है.

  • मैच के 30 मिनट बीत जाने के बाद रूस लगातार सऊदी अरब पर दवाब बनाए हुए है.





  • मैच में अबतक पिछड़ रही सऊदी अरब को 20 मिनट बीत जाने के बाद पहला कॉर्नर मिला है.

  • रूस के पास गोल के एक और मौका था. लेकिन सऊदी अरब के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया.

  • रूस ने पहला गोल कर दिया है. मैच में पहला गोल करके रूस ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. मैच की शुरुआत से ही रूस सऊदी अरब पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है.

 



    • रूस और सऊदी अरब के बीच मुकाबले की शुरुआत हो गई है.










No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages