फीफा वर्ल्ड कप 2018: फुटबॉल के कुछ ऐसे टर्म्स जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए स्टेज सज चुका है लेकिन क्या आपको फुटबॉल के कुछ बेसिक टर्म्स के बारे में जानकारी हैं.
नई दिल्ली: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है. रूस में होने वाले इस महासंग्राम में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं तो वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. इसी के साथ फुटबाल के दीवानों का 4 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत रूस और सऊदी अरब से बीच खेले जाने वाले मैच से होगी. यह टूर्नामेंट 15 जुलाई तक चेलगा. जहां हर टीम लीग में 14-14 मैच खेलेगी. लीग मैच के बाद टूर्नामेंट का राउंड ऑफ 16 शुरू होगा. इस में 32 में से 16 टीमें जो आगे जाएगी वह खेलेगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए स्टेज सज चुका है लेकिन क्या आपको फुटबॉल के कुछ बेसिक टर्म्स के बारे में जानकारी हैं. नहीं है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फुटबॉल के कुछ बेसिक टर्म्स जिससे आपको इस फीफा वर्ल्ड कप 2018 को समझने में और आसानी होगी.
खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टर्म्स
अटैकर
खिलाड़ी जो मैच के दौरान गेंद को विपक्षी टीम के गोल पोस्ट की तरफ लेकर जाता है और गोल करने का चांस बनाता है.
डिफेंडर
खिलाड़ी जो विपक्षी टीम के खिलाड़ियो गोल करने से रोकता है
स्ट्राइकर
खिलाड़ी जो बॉल को स्ट्राइक कर गोल पोस्ट में पहुंचाकर स्कोर करता है.
मिडफील्डर
अटैकर्स और डिफेंडर्स के बीच की जो खिलाड़ी होते हैं
गोलकीपर
विपक्षी टीम के अटैक को रोकने वाला खिलाड़ी जो 90 मिनट तक गोल पोस्ट पर खड़े होकर अपनी टीम के गोल बचाता है.
डिफेंसिव ज़ोन
चुने हुए एरिया को डिफेंस करने के लिए एलॉट किया जाता है
बैक पास
अपनी टीम के किसी खिलाड़ी द्वारा अपने ही गोल पोस्ट की तरफ किसी खिलाड़ी को बॉल पास करना.
बेंडिंग द बॉल
अपने शॉट से की मदद से गोल में डालने की कोशिश.
सेंटर ऑफ़ द फील्ड
मैदान के बीच की लाइन जहां से खेल को शुरू किया जाता है.
कॉर्नर फ्लैग
फील्ड को मार्क करने के लिए चारों तरफ लगाए गए झंडे.
कॉर्नर किक
गोल पोस्ट के दाहिने या बाएं वाले कोन से लिया गया शॉट
ड्रिबल
भागते हुए बॉल को कंट्रोल करना ड्रिबलिंग कहलाता है.
डमी रन
डिफेंडर्स को चकमा देने के लिए बॉल को बिना लिए आगे की तरफ दौड़ना.
फ्री किक
किसी प्लेयर की गलती से विपक्षी टीम के कमिटेड खिलाड़ी को मिलने वाली किक फ्री किक कहलाती है. फ्री किक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों हो सकती हैं.
हैडर
बॉल को पास करने या स्कोर करने के लिए सिर का इस्तेमाल करना.
ऑब्सट्रक्शन
शरीर के गलत इस्तेमाल से किसी विरोधी टीम के खिलाड़ी को रोकना.
ऑफसाइड
जब बॉल किक कर कोई प्लेयर विरोधी टीम के प्लेयर से या लास्ट लाइन ऑफ़ डिफेंस से आगे अपने टीम-मेट की तरफ भेजता है तो यह ऑफसाइड कहलाता है.
रेड कार्ड
रेफरी जब एक प्लेयर को मैच के बीच में किसी मामले में फंस जाने के बाद जब बाहर भेज जाता है.
येलो कार्ड
गेम के नियम का उल्लंघन करने पर रेफरी की तरफ से प्लेयर को मिलने वाली चेतावनी.
No comments:
Post a Comment