गैरेथ बेल के बाइसिकल किक ने रियल मेड्रिड को तीसरी बार दिलाया चैंपियंस लीग का खिताब
26वें मिनट में मोहम्मद सलाह की टक्कर रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रेमोस से हो गई. जिसमें सलाह के कंधे में चोट लग गई.
तस्वीर: ट्विटर

नई दिल्ली: चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड खिलाड़ी गैरेथ बेल ने पहले हाफ के बाद जैसे ही मैदान पर वापसी की चंद मिनटों में ही उन्होंने लिवरपूल के खिलाफ शानदार गोल किया. गैरेथ बेल का ये गोल बाइसिकल किक के रूप में आया जिससे मेड्रिड के कोच जिनेडिन जिडान भी अपने आंखों पर भरोसा नही कर पाए. फाइनल मुकाबले में रियल मेड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से मात दी और लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया.
पहले हाफ में 0-0 था स्कोर
पहले हाफ के खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था. 26वें मिनट में मोहम्मद सलाह की टक्कर रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रेमोस से हो गई. जिसमें सलाह के कंधे में चोट लग गई. जिसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए लेकिन थोड़े देर बाद सलाह ने मैदान पर दोबारा वापसी की लेकिन वो फिर चोटिल हो गए जिससे इस बार उन्हें फाइनल मुकाबले से हमेशा के लिए बाहर जाना पड़ा.
सलाह के बाद रियल के डानी कार्वाहल भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 35वें मिनट में मैदान से बाहर चले गए. उसके बाद 43वें मिनट में करीम बेजिंमा ने रियल के लिए गोल कर दिया, लेकिन रेफरी ऑफ साइड घोषित कर दिया गया.
आपको बता दें कि रियल मेड्रिड ने रिकॉर्ड 13वीं बार यूरोपियन कप पर अपना कब्जा किया. मैच में लिवरपूल के लिए सबसे खराब प्रदर्शन उनके गोलकीपर लोरिस कारियोस की तरफ से देखा गया जहां उन्होंने लगातार दो गोल अपने हाथों के अंदर से जाने दिए. इन दो गोल की बदौलत ही रियल मेड्रिड अपने विरोधी पर प्रेशर बनाने में कामयाब रहा और 3-1 से मैच अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ रियल मेड्रिड वो पहली टीम बन गई है जिसने लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है. तो वहीं टीम के कोच जिनेडिन जिडान पहले ऐसे कोच बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने लगातार तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.
No comments:
Post a Comment