IPL 11: फाइनल मुकाबले से पहले बॉलीवुड के 'सुल्तान' देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 27, 2018

IPL 11: फाइनल मुकाबले से पहले बॉलीवुड के 'सुल्तान' देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

IPL 11: फाइनल मुकाबले से पहले बॉलीवुड के 'सुल्तान' देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

बॉलीवुड की दुनिया के सलमान, रणबीर, कैटरीना जैसे नामी सितारे क्लोजिंग सेरेमनी को चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं.

Salman Khan, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif to headline star-studded Closing Ceremony of IPL 11
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 11 का फाइनल मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. लेकिन फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले वानखड़े स्टेडियम धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी का गवाह बनेंगे. बॉलीवुड की दुनिया के सलमान, रणबीर, कैटरीना जैसे नामी सितारे क्लोजिंग सेरेमनी को चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं.

फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी को 'पार्टी तो बनती है' के नाम से प्रमोट किया जा रहा है. स्टार प्लस की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक 'रेस 3' की स्टार कास्ट सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलिन फाइनल मुकाबले से पहले परफॉर्म करने वाले हैं. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'वीरे दी वेडिंग' की स्टार कास्ट भी सेरेमनी में परफॉर्म करेगी.





मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि 2016 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली कैटरीना भी 10 मिनट का परफॉर्मेंस देंगी. वहीं कीर्ति सेनन ने भी क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है.





बता दें कि फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम तीसरी बार खिताब अपने नाम करने के लिए हैदराबाद से भिड़ेगी. दो साल के बैन के बाद धोनी की टीम ने इस सीजन में वापसी की है और उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages