चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने दी शाहिद अफरीदी की वर्ल्ड 11 को 72 रनों से मात - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 1, 2018

चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने दी शाहिद अफरीदी की वर्ल्ड 11 को 72 रनों से मात

चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने दी शाहिद अफरीदी की वर्ल्ड 11 को 72 रनों से मात

वर्ल्ड इलेवन की तरफ से थिसारा परेरा ने मैच को बचान की कोशिश की और शानदार 61 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 127 रनों पर चलती बनी.


West Indies beat World XI by 72 runs
नई दिल्ली: शुक्रवार को लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए टी-20 चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से मात दे दी. मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर वर्ल्ड इलेवन को 200 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन मात्र 17 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. पूरी टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी.

वर्ल्ड इलेवन की तरफ से थिसारा परेरा ने मैच को बचाने की कोशिश की और शानदार 61 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 127 रनों पर चलती बनी.




इससे पहले वेस्टइंडीज के ओपनर्स एविन लेविस ने क्रिस गेल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर 75 रनों की साझेदारी की. हालांकि लेविस का विकेट गिरते ही गेल और आंद्रे फ्लेचर भी चलते बने. जिसके बाद मार्लोन सैमुअल्स और दिनेश रामदीन ने पारी को संभाला और स्कोर्बोर्ड को 150 को पार पहुंचाया. वहीं वर्ल्ड इलेवन की तरफ से राशिद खआन ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए.




200 रनों को चेस करते हुए वर्ल्ड इलेवन को शुरूआती झटके मिले और पहले तीन ओवरों में ही टीम को तीन विकेट गंवाने पड़े. 8 रनों के नुकसान पर 4 विकेट होने के बाद, वर्ल्ड इलेवन की तरफ से थिसारा परेरा की इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 37 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए. हालांकि 14वें ओवर में वो भी आउट हो गए. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए शाहिद अफरीदी आए. अफरीदी ने भी जल्दी चलते बने और कुल 11 रन ही बनाएं. आपको बता दें कि मैच में भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो शून्य पर आउट हुए.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages