इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने इस मैच में विकेटकीपर के बगल में खड़े होकर की कमेंट्री - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 1, 2018

इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने इस मैच में विकेटकीपर के बगल में खड़े होकर की कमेंट्री

इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने इस मैच में विकेटकीपर के बगल में खड़े होकर की कमेंट्री

मैच को दैरान कई यूजर्स को नासिर हुसैन की कमेंट्री का अंदाज पसंद आया तो वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने आईसीसी और खेल के प्रति रवैये को लेकर खिंचाई की.


World XI vs West Indies T20: Nasser Hussain finds new commentary spot – in the slips cordon
नई दिल्ली: शुक्रवार को लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए टी-20 चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से मात दे दी. मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर वर्ल्ड इलेवन को 200 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन मात्र 17 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. पूरी टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी.

लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो दर्शकों ने आजतक क्रकेट के मैदान पर नहीं देखा था. दरअसल इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन कमेंट्री करते- करते मैदान पर आ गए और विकेटकीपर और फर्स्ट स्लिप के बीच में जाकर खड़े हो गए. आपको बता दें कि पिछले साल वेस्टइंडीज में तूफान के कारण हुए नुकसान के लिए इस चैरिटी मैच का आयोजन किया गया था.




मैच के दैरान कई यूजर्स को नासिर हुसैन की कमेंट्री का अंदाज पसंद आया तो वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने आईसीसी और खेल के प्रति रवैये को लेकर खिंचाई की.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी टेस्ट क्रिकेट को लेकर सवाल उठाएं हैं और कहा कि टी-20 का आयोजन कम ही होना चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट का आयोजन इंटरनेशनल लेवल पर नहीं होना चाहिए. एक वर्ल्ड कप काफी है लेकिन ज्यादा नहीं.




स्मिथ ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए प्रयास करना जरुरी है. इसे लोकप्रिय बनाने के लिए मार्केटिंग भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह टी20 क्रिकेट की आजकल मार्केटिंग होती है ठीक उसी तरह टेस्ट क्रिकेट की भी होनी चाहिए ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आएं. स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि आईसीसी को बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages