कभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने वाला ये खिलाड़ी अब आयरलैंड की टीम से खेलेगा
पंजाब के रहने वाले सिमी सिंह का सपना था कि भातीय टीम में शामिल होकर विराट और धोनी के साथ दुनिया में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करें
नई दिल्ली: विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए आयरलैंड के लिए रवाना हो चुकी है. इससे पहले यो- यो टेस्ट ने जहां कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया तो वहीं हाल ही में हुए प्रेस क्रांफ्रेंस के दौरान टीम के कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया कि जो खिलाड़ी यो- यो टेस्ट को पास नहीं कर सकते उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं है.
27 जून से शुरू होगा दौरा
भारत का आयरलैंड दौरा 27 जून से शुरू होने वाला है. इस दौरान टीम इंडिया दो मैचं के टी-20 सीरीज खेलने वाली है. लेकिन आयरलैंड की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पहले भारत के लिए खेल चुका है लेकिन अब आयरलैंड के लिए खेलेगा. पंजाब के सिमी सिंह एक स्पिनर है जो भारत के खिलाफ आयरलैंड की टीम की तरफ से खेलेंगे.
पंजाब के हैं सिमी सिंह
पंजाब के रहने वाले सिमी सिंह का सपना था कि भातीय टीम में शामिल होकर विराट और धोनी के साथ दुनिया में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करें, लेकिन अब आयरिश टीम का अटूट हिस्सा बन गए हैं.
सिमी सिंह पंजाब के मोहाली में पैदा हुए थे और उन्होंने पंजाब के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 टीम के लिए खेला था, लेकिन तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं मिला और अब वह आयरलैंड के वासी हो चले हैं. 2006 में 31 साल की उम्र में सिमी सिंह आयरलैंड में बस गए.
भारतीय खिलाड़ियो के साथ खेल चुके हैं सिमी सिंह
आपको बता दें कि सिमी सिंह चहल, सिद्धार्थ कौल और मनप्रीत गोनी जैसे पंजाब के खिलाड़ियों के साथ मैदान में खेल चुके हैं. जब सिमी सिंह पंजाब के लिए खेलते थे तब वह बल्लेबाज थे, लेकिन आयरलैंड में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी पर ध्यान दिया और अब उन्हें टीम में ऑल राउंडर के रूप में शामिल किया गया है.
सिमी सिंह ने सात वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं. टी-20 में उन्होंने अपनी अपनी शुरुआत नीदरलैंड से की.
मैं हमेशा से भारत के लिए खेलना चाहता था: सिमी सिंह
सिमी सिंह ने कहा कि उन्होंने जिस दिन से क्रिकेट खेलना शुरू किया था उस दिन से उनका सपना था कि वो भारतीय टीम के लिए खेलें. जब मुझे पंजाब के लिए खेलने का मौका नहीं मिला तो मैं आयरलैंड चला गया. आज मैं उसी ग्राउंड पर हूं और उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. ये मेरे लिए गर्व की बात है. मैं चाहता हूं कि मैं टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करूं.
No comments:
Post a Comment