फीफा वर्ल्ड कप Highlights: मेक्सिको और बेल्जियम अंतिम 16 में, क्रूस ने दिलाई जर्मनी को जीत - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 25, 2018

फीफा वर्ल्ड कप Highlights: मेक्सिको और बेल्जियम अंतिम 16 में, क्रूस ने दिलाई जर्मनी को जीत

फीफा वर्ल्ड कप Highlights: मेक्सिको और बेल्जियम अंतिम 16 में, क्रूस ने दिलाई जर्मनी को जीत

दूसरे मैच में कोरिया को 2-1 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

fifa world cup highlights: belgium and mexico into the knockouts, kroos stunnes keeps germany in knockouts
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कल तीन मुकाबले खेले गए. जहां पहला मुकाबला बेल्जियम और ट्यूनिशिया के बीच था तो वहीं दूसरे मुकाबले में मेक्सिको ने कोरिया को हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली. और अंतिम मुकाबला सबसे अहम मुकाबला था जहां इंजुरी टाइम में जर्मनी के खिलाड़ी क्रूस ने शानदार फ्री किक की बदौलत स्वीडन को 2-1 से हरा दिया.

बेल्जियम VS ट्यूनिशिया


कप्तान ईडन हेजार्ड (6वें, 51वें मिनट) और रोमेलु लुकाकु (16वें, 48वें मिनट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराकर फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. स्पार्ताक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए ग्रुप-जी के इस मैच में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.
बेल्जियम के लिए इस मैच में हेजार्ड और लुकाकु के अलावा, मिती बात्शुयाई (90वें मिनट) ने भी गोल किया, वहीं ट्यूनीशिया के लिए दो गोल डेलन ब्रोन (18वें मिनट) और कप्तान वाहबी खाजरी (93वें मिनट) ने किए.

कोरिया VS मेक्सिको


मेक्सिको ने शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप में रोस्टोव एरिना में खेले गए ग्रुप-एफ के अपने दूसरे मैच में कोरिया को 2-1 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
यह मेक्सिको की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में मेक्सिको ने मौजूदा विजेता जर्मनी को 1-0 से मात दी थी. वह अपने ग्रुप से अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

मेक्सिको के लिए कार्लोस वेला ने पहले हाफ में और जेविरयर हर्नाडेज ने दूसरे हाफ में गोल किए. कोरिया के लिए हेयून मिन सोन ने आखिरी मिनट में इकलौता गोल किया.

जर्मनी VS स्वीडन


फीफा वर्ल्ड कप की मौजूदा चैम्पियन जर्मनी ने शनिवार देर रात यहां ग्रुफ एफ के अपने दूसरे मुकाबले में करिश्माई मिडफील्डर टॉनी क्रूस के इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में किए गए दमदार गोल की बदौलत स्वीडन को 2-1 से हराया. इस जीत के बाद जर्मनी के तीन अंक हो गए हैं और उसने प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
32वें मिनट में जर्मनी के खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने हाफ में गेंद पर नियंत्रण खोया और स्वीडन के मिडफील्डर विक्टोर क्लाएसन ने ओला तोइवोनेन को शानदार पास दिया जिन्होंने नॉयर को छकाते हुए गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

जर्मनी ने दूसरे हाफ की भी दमदार शुरुआत की और 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. स्ट्राइकर टीमो वर्नर ने दाएं फ्लेंके से बॉक्स में शानदार पास दिया. मिडफील्डर मार्को रेउस ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की और टूर्नामेंट में अपना पहला गोल दागा.

जर्मनी को 82वें मिनट में झटका लगा, डिफेंडर जेरोम बोटेंग को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. इंजुरी टाइम में जर्मनी को बॉक्स के पास बाईं छोर पर फ्री-किक मिली जिस पर टॉनी क्रूस ने शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages