टीम में वापसी करने पर स्टेन ने कहा, जब तक जान है अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 13, 2018

टीम में वापसी करने पर स्टेन ने कहा, जब तक जान है अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा

टीम में वापसी करने पर स्टेन ने कहा, जब तक जान है अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा

स्टेन इस समय इंग्लिश क्रिकेट काउंटी हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं. स्टेन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था. इसी मैच में वो चोटिल हो गए थे और तब से मैदान से दूर हैं.


After returning to team dale steyn said, he will play for south africa till 38 or 39
वेस्ट एंड: लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन की श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम में वापसी हुई है. टीम में वापसी करने के बाद स्टेन ने कहा है कि जब तक उनका नाम टीम में आएगा वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे.

स्टेन इस समय इंग्लिश क्रिकेट काउंटी हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं. स्टेन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था. इसी मैच में वो चोटिल हो गए थे और तब से मैदान से दूर हैं.

स्टेन ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी क्रिकेट खेल रहे हो. मेरी उम्र अभी 35 साल की है और मैं हो सकता है 38-39 साल तक और खेलूं. अहम यह है कि आप अपने देश के लिए कितनी क्रिकेट खेल सकते हो. अगले साल विश्व कप है, मुझे उम्मीद है कि मैं उसमें खेलूंगा और निजी तौर पर कुछ हासिल कर सकूंगा. मेरा नाम जब तक टीम में हैं मैं तब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा."

चोट से वापसी करने के सवाल पर गेंदबाज ने कहा, "शरीर अच्छा है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. चोट से वापस आकर मैं सिर्फ खेलना चाहता था. साथ ही हैम्पशायर के लिए विकेट लेकर मैच जीतने की भी मेरी कोशिश थी."

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages