लंबे साथ के बाद रियल मेड्रिड से अलग होना चाहते हैं रोनाल्डो - Sports news

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 13, 2018

लंबे साथ के बाद रियल मेड्रिड से अलग होना चाहते हैं रोनाल्डो

लंबे साथ के बाद रियल मेड्रिड से अलग होना चाहते हैं रोनाल्डो

समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट से पता चला है कि रोनाल्डो उनके क्लब द्वारा करार को आगे बढ़ाने के लिए मिले प्रस्ताव से नाराज हैं. ऐसे में वह इस कारण ही क्लब से बाहर निकल सकते हैं.


cristiano ronaldo want to leave real madrid according to reports
मेड्रिड: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे पुर्तगाल के स्टार प्लेयर किस्ट्रिनो रोनाल्डो पर सबकी नजरें हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो रियल मेड्रिड के साथ नौ साल बिताने के बाद किसी अन्य क्लब में जाने के बारे में विचार कर रहे हैं. स्पेनिश न्यूज पेपर 'मार्का' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान अपने क्लब से नाराज हैं.

समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट से पता चला है कि रोनाल्डो उनके क्लब द्वारा करार को आगे बढ़ाने के लिए मिले प्रस्ताव से नाराज हैं. ऐसे में वह इस कारण ही क्लब से बाहर निकल सकते हैं.

रियल क्लब के प्रबंधन ने रोनाल्डो को एक साल के लिए 2.5 करोड़ यूरो (2.95 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव दिया है, वहीं रोनाल्डो ने तीन करोड़ यूरो (3.54 करोड़ डॉलर) की मांग की है. मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को लगता है कि उनकी अहमियत नेमार और लियोनेल मेसी से अधिक है और ऐसे में क्लब को उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए.

रोनाल्डो 2009 के बाद से ही मेड्रिड क्लब में शामिल हैं. 2018 साल के लिए उनका वेतन 2.1 करोड़ यूरो (2.47 करोड़ डॉलर) था, लेकिन पेरिस सेंट जर्मेन उन्हें 4.5 करोड़ यूरो (5.3 करोड़ डॉलर) देने के लिए तैयार है.

वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की टीम स्पेन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने सफर की शुरुआत करेगी. इसके बाद पहले राउंड में उसकी भिड़ंत मोरक्को और ईरान से होगी.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages